Wednesday, May 26, 2010

काश तुम हमारे होते

काश तुम हमारे होते
हमें फिर जीने के सहारे होते
बच जाते डूबने से हम भी
अगर किश्ती को हमारे मिल गए किनारे होते

तुम सिर्फ हमारा साथ निभाते
हम तो तुमपे जान लुटाते
लुट न जाती खुशियाँ यूँ ही
अगर दो पल तुम्हरे साथ गुजारे होते

हम भी नहीं पराये होते
तकदीर के ना सताए होते
बच जाते गिरने से हम भी
अगर हाथ तुम अपना बढ़ाये होते

हम भी हंस लिए होते
ख़ुशी से दो पल जी लिए होते
पहुच जाते मंजिल पे हम भी
अगर हमसफ़र तुम अपना बनाए होते

No comments:

Post a Comment